राम मंदिर जाने से इनकार के बाद गरमाई रानीति
रायपुर,16 जनवरी 2024(ए)। कांग्रेस आलाकमान ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने के बाद राम मंदिर जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार सियासत गरमाई हुई है।कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने अपने बयान में कहा कि,जब हमारा मन होगा तब हम रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे। निश्चित तौर पर पूरी कांग्रेस अयोध्या जाएगी। जब हमारे राम आयेंगे तो सभी दर्शन करने जाएंगे।22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में ख़ुशी और उत्सव का माहौल है। सांसद रंजीत रंजन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, भगवान राम पर हम सभी की श्रद्धा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur