खड़गंवा 14 जनवरी 2024(घटती-घटना मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के टीम ने छ ग शासन के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और कोरिया जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह से मुलाकात कर के मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के समस्याओं के बारे विस्तृत चर्चा किया गया। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से आए टीम ने जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को जल्द शुरू करने के संबंध में भी विस्तृत जानकारी स्वास्थ मंत्री को औगत कराया गया। जिससे मनेद्रगढ़ की बहु प्रतीक्षित मांग इस क्षेत्र में मिल सके। खडगांवा के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भी जिला कोरिया के जिला पंचायत के अध्यक्ष रेणुका सिंह से भी विस्तृत जानकारी दी गई और जल्द ही मनेद्रगढ में मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाए चर्चा किया गया। मेडिकल कालेज मनेद्रगढ खुल जाने से जिला एमसीबी के साथ साथ जिले से जुड़े लोगो के साथ सीमावर्ती प्रदेश के लोगो को लाभ मिलेगा। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से आए डीन डॉक्टर रमनेश मूर्ति, अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद्र आर्या, प्रशासनिक अधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह और मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की टीम ने मुलाकात किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur