Breaking News

बैकुण्ठपुर@योग ऋ षि स्वामी रामदेव के षिष्य डॉ. परमार्थ देव का आगमन आज

Share

बैकुण्ठपुर,13 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। पंतजली योगपीठ हरिद्वार के से स्वामी रामदेव के निर्देशन में उनके षिष्य मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ. परमार्थ देव जी 14 जनवरी को हमारे बीच होंगे। इनके शुभागमन में देवराहा बाबा परिसर प्रेमाबाग में प्रातः06 बजे से दोपहर तक का कार्यक्रम आयोजित है।
देवराहा बाबा समिति अध्यक्ष शैलेष षिवहरे ने बताया कि प्रेमाबाग मंदिर परिसर में बाबा रामदेव के परम शिष्य मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी 14 जनवरी को रविवार को पधारेंगे। जिनके आगमन में प्रातः 6 बजे से 7.0 तक संभाग स्तरीय योग षिवर (इंटीग्रेड योग) तत्पष्चात प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार प्रेमाबाग परिसर, मंदिर की साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित है। शिवहरे ने बताते कहा कि मध्यान्ह 11 बजे से विशिष्टजनों से चर्चा स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा उद्बोधन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन होगा दोपहर 2 बजे से देवराहा बाबा परिसर में भोजन प्रसाद पष्चात् स्वामी जी का विदाई कार्यक्रम होगा। देवराहा बाबा सेवा समिति ने अपील करते हुये कहा कि इंटीग्रेड जानने के लिये देवराहा परिसर प्रेमाबाग में स्वागत है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply