Breaking News

रायपुर@आईएएस अफ सरों को सौंपी गई नई जिम्मेदारियां

Share


रायपुर,11 जनवरी 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में पदस्थ आईएएस अफसरों की नई जिम्मेदारियां सौंपी है। इसके तहत रजत बंसल आयुक्त वाणिज्यिक कर जीएसटी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह श्रीमती निहारिका बारिश प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केवल संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अतिरिकत् प्रभार से मुक्त होंगी। शेष प्रभार यथावत रहेगा। वहीं श्रीमती पदमिनी भोई साहू प्रबंध संचालक छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ ही मिशन संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकास मिशन रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply