- जनपद पंचायत की सामान्य सभा में बिन बुलाए पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकार,आमंत्रित नहीं करने को लेकर जताई नाराजगी:सूत्र
- भाजपा की सरकार बनने उपरांत पहली थी सामान्य सभा की बैठक,क्षेत्रीय विधायक मात्र को था आमंत्रण
- कांग्रेस शासनकाल में जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया जिलाध्यक्ष कभी नहीं पहुंचे जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में, न ही जताई कभी नाराजगी
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 11 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत की सामान्य सभा से जुड़ी एक बड़ी बात समाने आई है जहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने सामान्य सभा की बैठक में खुद को नहीं बुलाए जाने को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है और ऐसी किसी पुनरावृति को रोकने का भी निर्देश दिया है। जैसा की बताया जा रहा है की जनपद पंचायत बैकुंठपुर में भाजपा सरकार के गठन उपरांत पहली सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी वहीं इस बैठक में नव निर्वाचित बैकुंठपुर विधायक का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था जहां विधायक खुद पहुंचे हुए थे। इस बैठक में नव निर्वाचित विधायक का सम्मान जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों सहित जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया जाना था।
ज्ञात हो की जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में नियमानुसार निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को ही बुलाए जाने का प्रावधान है और उसी के परिपालन में जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में विधायक सहित अन्य जनपद पंचायत अंतर्गत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया था, वही सूत्रों का कहना है की किसी अन्य को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया था लेकिन बताया जा रहा है की भाजपा कोरिया जिलाध्यक्ष भी बैठक में बिन बुलाए पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पुनः इस तरह की किसी पुनरावृति को लेकर चेतवानी दी। वैसे जनपद के ही कुछ लोगों के अनुसार जनपद पंचायत की सामान्य सभा में निर्वाचित जनप्रतिनिधि जो जनपद क्षेत्र के होते हैं जिन्हे त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था अंतर्गत जनता ने चुना होता के अलावा क्षेत्रीय विधायक को शामिल होने की पात्रता होती है वहीं निर्वाचित विधायक अपनी जगह किसी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर बैठक में भेज सकते हैं शेष किसी अन्य को बैठक में बुलाने की अनिवार्यता नहीं होती है और उसी नियम का पालन करते हुए यह बैठक आयोजित थी जहां निर्वाचित विधायक का सम्मान भी किया जाना था इसलिए पार्टी पदाधिकारियों को नहीं आमंत्रित किया गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष फिर भी बैठक में पहुंचे और उन्होंने नाराजगी जाहिर की जिसे लोगों ने अनुचित बताया। वैसे कार्यक्रम फिर भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में ही संपन्न हुई और विधायक का सम्मान भी किया गया।
कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कभी नहीं जाते थे जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में
पिछले पांच वर्षों तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी वहीं इस दौरान भी जनपद पंचायत बैकुंठपुर में जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठकें हुआ करती थी लेकिन कांग्रेस कमेटी कोरिया के जिलाध्यक्ष कभी बैठकों में नहीं जाया करते थे न ही वह कभी नाराजगी जाहिर करते ही सुने गए। माना जा सकता है की उन्हे नियमों का ज्ञान था और वह उसका पालन किया करते थे इसलिए वह बैठकों में नहीं जाया करते थे। बैठक में विधायक या विधायक के प्रतिनिधि ही शामिल होते उस दौरान नजर आए। यह तक की भाजपा का के अन्य जिलाध्यक्ष भी कभी ऐसा करते नहीं देखे गए थे यह पहले जिलाध्यक्ष होगे जो ऐसा करते देखे गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur