रायपुर@हटाए गए छग ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीई रियाजुल बारी

Share

रायपुर,10 जनवरी 2024(ए)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। इसके लिए राज्य शासन की ओर से आदेश जारी हुआ है। आदेश जारी करते हुए सीई रियाजुल बारी को पद से हटा दिया है। जो कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में पदस्थ थे। रियाजुल बारी की संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी गई है। वहीं अरविंद राही मंत्रालय में विभाग के ओएसडी बनाए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 3 सीई, 2 एसई का विभाग बदला गया है। जारी ​आदेश के अनुसार के के कटारे पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता बनाए गए हैं। वहीं विजय तिवारी, सीई मनरेगा तकनीकी प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। रामसागर,सीई ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बनाए गए है। सूर्यकांत पांडे, ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण केंद्र के सीई बनाए गए हैं और हरिओम शर्मा को सीएम ग्राम सड़क योजना के सीई की जिम्मेदारी दी गई है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply