कांग्रेस के कटाक्ष पर मंत्री अग्रवाल ने कहा अपना घर संभालो
रायपुर,09 जनवरी 2024 (ए)।कांग्रेस और भाजपा में लोकसभा चुनाव को लेकर अब सियासी गरमाहट देखने को मिल रही है। ताजा मामला भाजपा नेतृत्व विधानसभा जीते विधाय़कों को लोकसभा में उतारने पर विचार कर रही है। यह ठीक वैसा ही जैसा कि विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने सांसदों को उतार कर जीत हासिल की। इस मामले पर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है।भाजपा विधायकों को लोकसभा टिकट दिए जाने के कटाक्ष पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस में क्या हो रहा है, कितनी भगदड़ मची है। कितने लूट मार मची है। कितने आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस अपने घर को संभाले बीजेपी की चिंता ना करे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur