बैकुंठपुर,09 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के रनई गांव में जमींदार परिवार के विकास शुक्ला के नेतृत्व में शशि प्रकाश जायसवाल एवं निलेश पाण्डेय के निर्देशन में विकाश साहू सहित सभी साथियों के अथक परिश्रम से रनई ग्राम के प्रत्येक परिवार में अयोध्या से आए पूजित अक्षत द्वारा निमंत्रण देने का कार्य ढोल नगाड़े और पटाखे फोड़ते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ जय श्री राम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान करते हुए किया गया। बता दें की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन है जिसमे स्वयं प्रधानमंत्री शामिल होने पहुंच रहे हैं वहीं उन्होंने खुद आहवान किया है की उक्त दिवस सभी देशवासी अपने घरों में ही दीप प्रज्वलित करें और दीपावली की ही तरह उक्त दिवस उत्सव मनाए ,इसी क्रम में रनई ग्राम में भी उत्सव की तैयारी जमीदार परिवार के विकास शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। रनई ग्राम हिंदू आस्था के लिए समर्पित गांव हमेशा से रहा है वहीं जमीदार परिवार का भी हिन्दू आस्था के प्रति गहरा लगाव हमेशा से रहा है और उसी क्रम में जमीदार परिवार की सक्रियता नजर आ रही है। जमीदार परिवार के विकास शुक्ला के साथ इस पुनीत कार्य में राम प्रताप साहू, रोहित साहू, महेंद्र साहू, रोहित दुबे, शौर्य कौशिक, श्याम लाल राजवाड़े, नवीन जायसवाल, अमन पटेल, राहुल साहू ,अमन साहू, आलोक साहू, आकाश साहू, अविनाश साहू, आशीष साहू, मनीष साहू, विष्णु साहू, अशोक साहू, आयुष (लड्डू) साहू, छोटा नाविक सहित समस्त ग्रामवासी का सहयोग रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur