बैकुण्ठपुर,08 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के मुख्य द्वार में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बलवंत सिंह और छग प्र स्वा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर जायसवाल, बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के अगवाई में विभाग के समस्त स्टाफ के साथ स्वागत किया गया। स्वास्थ मंत्री श्री जयसवाल जी संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने अंबिकापुर जा रहे थे उनके साथ बैकुंठपुर के विधायक भईया लाल राजवाड़े और कृष्ण बिहारी जायसवाल का भी स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। आज के स्वागत में मंत्री जी का स्वागत आर पी गौतम, वीरेंद्र साहू, आर पी यादव,वीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक पाण्डेय, अमृत टुंडे, तबिता भगत, अजय भगत, संदीप तिर्की, संतोष साहू और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur