- क्या कोई पत्रकार किसी पुलिसकर्मी से अवैध कोई मांग करने की हिम्मत कर सकता है,उप निरीक्षक की शिकायत के बाद उठ रहे सवाल?
- जनता की शिकायत सुनकर न्याय दिलाने वाली पुलिस बनी खुद फरियादी,उप निरीक्षक ने पत्रकार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की
- पत्रकार ने कब कैसे किस माध्यम से की अवैध कोई मांग इसका उल्लेख करना भी भूल गए उप निरीक्षक
- सच दिखाती खबर से नाराज हो उप निरीक्षक ने की शिकायत,अब पत्रकार से जवाब के लिए आया पत्र
- अपने ही विभाग के उच्च अधिकारी से उप निरीक्षक ने की है शिकायत,पत्रकार के ऊपर लगाया है झूठा आरोप
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,08 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जनता की शिकायत सुनकर उन्हे न्याय दिलाने का काम करने वाली पुलिस अब खुद के लिए ही अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है और जिसके बाद यह समझा जा सकता है की पुलिस कितनी बेबस है कितनी असहाय है। मामला कोरिया जिले का है जहां एक उप निरीक्षक ने एक पत्रकार को लेकर अपने उच्च अधिकारियों से यह शिकायत की है की पत्रकार द्वारा उससे अवैध मांग की जा रही है। पत्रकार द्वारा अवैध क्या मांग की जा रही है किस माध्यम से मांग की जा रही है और मांगने का स्थान क्या है इसका उल्लेख शिकायत में नहीं है फिर भी शिकायत की गई है और जिसके बाद पत्रकार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बैकुंठपुर से नोटिस प्राप्त हुआ है जिसमें उसे जवाब देने उपस्थित होने कहा गया है।
पूरे मामले में सवाल यह उठता है की जो पुलिस बिना सबूतों बिना गवाह कोई मामला दर्ज ही नहीं करती घटना स्थल सहित किसी शिकायत का आधार बताने के लिए जो फरियादी पर जोर डालती है तब जाकर मामला दर्ज करती है किसी शिकायत पर वही पुलिस केवल लिखित शिकायत के आधार पर पत्रकार को नोटिस भेज रही है और जवाब देने का दबाव डाल रही है जबकि मामला इसके उलट है और मामला केवल एक सत्य आधारित खबर से जुड़ा हुआ है जिसे पत्रकार ने प्रकाशित किया है। खबर पुलिस विभाग के एक उप निरीक्षक को नागवार गुजरी और उन्होंने पत्रकार की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी है जिसके बाद पत्रकार को नोटिस जारी कर जवाब देने उपस्थित होने कहा गया है। बता दें की घटती घटना समाचार पत्र के कोरिया जिला संवाददाता द्वारा उप निरीक्षक राम प्रताप साहू को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी जो सत्य आधारित थी और जो उप निरीक्षक राम प्रताप साहू को अच्छी नहीं लगी, खबर से बौखलाए उप निरीक्षक ने अपने उच्च अधिकारियों से पत्रकार की लिखित शिकायत कर दी जिसमे पत्रकार पर झूठा यह आरोप लगाया गया की वह अवैध कोई मांग कर रहा है। उप निरीक्षक ने आरोप तो लगा दिया लेकिन उनसे पत्रकार न मिला न उनसे फोन या अन्य माध्यम से ही कोई बात हुई फिर अवैध मांग पत्रकार ने कैसे की यह बात शिकायत में दर्ज नहीं है। कुल मिलाकर शिकायत खबर से नाराज होकर की गई जान पड़ती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur