कोरबा,08 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा ने 5 जनवरी 2024 को सामुदायिक भावना के एक शानदार प्रदर्शन के साथ मनमोहक एवं जीवंत उत्सव आनंद मेला 2024 का किया आयोजन । एनटीपीसी कोरबा के मैत्री महिला मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव एक भव्य कार्यक्रम था,जो एकजुटता और खुशी की भावना को दर्शाता है । यह मेला दिनांक 05 और 06 जनवरी 2024 दो दिन के लिए किया गया था आयोजित। इस वर्ष के उत्सव के लिए चुनी गई थीम झंकार रखा गया था, जो लोगों के जीवन में संगीत के प्रति अहम भूमिका को दर्शाता है। यह भव्य कार्यक्रम एवं उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि सी. शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डल्यूआर ढ्ढढ्ढ, यूएसएससी और ऐश एनआई), श्रीमती सी. पद्मजा, अध्यक्ष, (अर्पिता महिला समिति), श्री मधु एस., परियोजना प्रमुख (कोरबा) की उपस्थिति में हुआ। संगवारी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुजारी ने भी एनटीपीसी कोरबा में आनंद मेला 2024 के दौरान अपनी गरिमामय उपस्थिति दिखाई जिनका स्वागत श्रीमती कस्तूरी मैत्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष (मैत्री महिला समिति) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति अर्नब मैत्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन एंड मेंटेनेंस), अनूप कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन), एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन रखरखाव), सोमनाथ भट्टाचार्जी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), मनीष वी. साठे, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), ए.आर. मंडल, महाप्रबंधक (सीएंडआई मेंटेनेंस), प्रभात राम, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), एनटीपीसी कोरबा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी,यूनियन और एसोसिएशन, कल्याण निकाय, सीआईएसएफ और लेडीज क्लब के सदस्या भी उपस्थित थे।
