मुंगेर,@बिहार में मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़, तस्कर गिरफ्तार

Share

मुंगेर,06 जनवरी 2024(ए)। बिहार के मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने एक अवैध मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने शामपुर थाना के मंदारे पहाड़ी पर छापामारी कर एक मिनी बंदूक कारखाने का उजागर किया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply