रायपुर,05 जनवरी 2024(ए)। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद से इस्तीफ ों का दौर जारी है, छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछली कांग्रेस सरकार ने 3 फरवरी 2023 को आयोग का गठन करने के साथ बतौर अध्यक्ष ढांड की नियुक्ति की थी. जिसके बाद आज उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। जानकारी के अनुसार विवेक ढांड ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सौंपा है, उन्होंने इस्तीफे देने की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है. इस्तीफा सौंपने के साथ ही तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur