रायपुर,05 जनवरी 2024(ए)। 2023 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रायपुर से लेकर दिल्ली तक घमासान के बाद एसीसीआई ने तच्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को हटाकर राजस्थान के नेता सचिन पायलट को प्रभारी बनाया है । प्रदेश प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट 9 जनवरी को दौरे पर आ सकते हैं। सचिन पायलट का यह प्रभारी के रूप में पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। वो यहां कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन की पूरी जानकारी लेंगे। गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी पायलट से मुलाकात की ।
