कोरबा,04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा जिले के यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने दिए गए निर्देशानुसार यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का उलझन करने वाले चालकों पर की जा रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही । कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत और समझाइश देने के साथ-साथ विशेष अभियान जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व निर्देश में यातायात थाना के द्वारा वर्ष भर कोई न कोई कार्यक्रम के रूप में चलाए जाते रहे है। सड़क पर सुरक्षित आवागमन को प्रोत्साहित करने और हादसों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई व जागरुकता के साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने, बाईक पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट के कार चालन, वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगे होने सहित अन्य तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन पर साल भर कार्रवाई होती रही है। यातायात थाना के प्रभारी एसआई गोवर्धन मांझी से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष भर में कुल 24831 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें कुल 1 करोड़ 32 लाख 97 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया। इनमें सीएफ के 24210 प्रकरण दर्ज कर 1 करोड़ 4 लाख 87 हजार 600 रुपए शमन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस द्वारा उल्लंघन संबंधी 621 प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए जिनमें 28 लाख 9 हजार 700 रुपए अर्थदंड संबंधितों पर आरोपित किया गया। साल 2023 के प्रारंभ से लेकर अंत तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क हादसे होते रहे। जिले के सीमांत बांगो थाना क्षेत्र में घाटी और घुमावदार रास्तों, अंधे मोड़ पर मौतों का आंकड़ा ज्यादातर रहा तो वहीं दीगर थाना क्षेत्रों में भी वाहन चालक स्वयं से हादसे का शिकार हुए तो दुपहिया, चार पहिया और भारी वाहनों की टक्कर/ठोकर से जानें जाती रहीं। आंकड़ों पर गौर करें तो 2023 में दुर्घटना के 643 आंकड़े दर्ज हुए हैं। मृतकों की संख्या 314 तो घायलों का आंकड़ा 585 दर्ज हुए । सडक¸ों पर सुरक्षित आवागमन न करते हुए स्वयं और दूसरे की परवाह न करने वाले लापरवाह वाहन चालकों के कारण तो कई मामलों में खराब सड़क भी हादसे की एक वजह बनी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur