रायपुर,03 जनवरी 2024 (ए)। मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने नवंबर दिसंबर माह में बस्तर इलाके में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से मिले। उनका हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 जवान अरविंद एक्का,कुंजाम जोगा,रोशन हिकमी और सुरेश कुमार मिच्छा तथा सीएपीएफ के जवान इंद्रजीत प्रसाद सिंह एवं मणिकांदन का ईलाज चल रहा है। गृहमंत्री ने घायल जवानों से कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता आदि की जरूरत हो तो उनसे सम्पर्क कर सकते है, साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर चर्चा किया। मुलाकात के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को फोन नंबर देकर आया कोई असुविधा हो तो काल कर सकेंगे। पिछले पांच सालों में न संवाद हुआ न कार्यवाही हुई। अब बातचीत के सारे रास्ते खुले है। नक्सली हमारे प्रदेश के नौजवान है। चौबीसों घंटे बातचीत के सारे दरवाजे खुले है, जिस तरह से बात करना है करें लेकिन आईईडी ब्लास्ट करना, गला रेत देना ये सब खत्म करना चाहिए।भाजपा सरकार में नक्सली गतिविधि बढ़ना ये नक्सलियों की बौखलाहट है। उनको अब लग रहा है उनके साथ क्या होने वाला है। इस अवसर पर आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब, डीजीपी अशोक जुनेजा, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, डॉ. सुनील खेमका एवं हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur