कोरबा,03 जनवरी 2024 (घटती-घटना) पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने वर्ष 31 दिसंबर 23 एवं 1 जनवरी 24 के आगमन के दौरान पुलिस विभाग को दिए गए सख्त निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए चौक चौराहों पर दू पहिया और चार पहिए वाहनों की जांच की गई । जांच के दौरान लगभग 500 वाहन चालकों पर मो.व्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन तथा यातायात थाना प्रभारी गोवर्धन मांझी के निर्देशन व एएसआई मनोज राठौर के मॉनिटरिंग में एएसआई क्रमश: घनश्याम सिंह राजपूत, तरूण जायसवाल एवं ट्रैफिक के प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों द्वारा की गई। जिसके अंतर्गत तीन दिनों के अंदर 500 वाहन चालकों पर मोव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई साथ ही स्टंटबाज बाइकर्स को भी सख्त चेतावनी देते हुए सही तरीके से वाहन चलाने के निर्देश दिए गए है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur