Breaking News

कोरबा@फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


कोरबा, 02 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरबा में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट करने वाले दो शातिर अपराधी को पुलिस ने किया । इस दौरान आरोपियों के पास से वॉकी-टॉकी भी जत किया गया है। यह पूरा मामला मानिकपुर थाना चौकी क्षेत्र का है। दोनों आरोपियों के खिलाफ लैकमेलिंग,धमकी सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दरअसल, जिले के अमरैया रामनगर बाईपास स्थित सरकारी शराब दुकान के पास दो युवक खुद को क्राइम ब्रांच का सदस्य बताकर लोगों से अवैध तरीके से वसूली कर रहे थे। कोई संदेह न कर सके इसलिए उन्होंने वॉकी-टॉकी भी अपने पास रखा हुआ था। लेकिन उनके तौर तरीके और हरकतों पर एक दुकानदार को शक हुआ तो इसकी जानकारी असली पुलिस को जानकारी दी । जिसके बाद मानिकपुर पुलिस मौके में पहुंच दोनो आरोपी को किया गिरेफ्तार। मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा है कि पकड़े गए आरोपी का नाम उरगा थाना निवासी सुरेंद्र राठौर और कुसमुंडा निवासी सुरेंद्र वैष्णो है। दोनों दोस्त है एवं आरोपियों ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी खरीदी थी और इसके जरिए लोगों पर धौंस जमा रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी शराब दुकान में शराब पीने के बाद वॉकी-टॉकी से बात करते हुए बाहर निकले और आसपास दुकानदार को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर डरा-धमका रहे थे साथ ही झूठे मामले में फंसा देने की बात भी कह रहे थे। उक्त मामले की सूचना पश्चात पुलिस ने तत्काल दोनो आरोपी पर की कार्यवाही ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply