Breaking News

रायपुर@न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर प्रशासन की सख्ती!

Share

रात 12 बजे तक ही खुले रहेंगे होटल, बार, क्लब और रेस्टोरेंट,आदेश जारी
रायपुर,30 दिसम्बर 2023(ए)। नए साल के आगमन में सिर्फ एक दिन शेष रह गया है। ऐसे में सभी लोग नववर्ष सेलेब्रेट करने की तैयारी में लगे हुए है। इसी बीच खबर मिली है कि राजधानी में नववर्ष के आयोजन पर पुलिस और आबकारी विभाग की पैनी नजर रहेगी। दरअसल रायपुर जिले में स्थित सभी होटल, बार, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए उपायुक्त आबकारी विभाग जिला रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक 12 बजे तक ही सभी होटल, बार और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे।
वहीं रात 12 बजे के बाद होटल,बार, क्लब और रेस्टोरेंट खुले पाए जाने पर बार, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply