पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव बोले…ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाएंगे जिम्मेदारी
बिलासपुर,30 दिसम्बर 2023 (ए)।सीएम विष्णुदेव साय ने विभागों के बंटवारे के साथ सभी मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर डिप्टी सीएम मुझे भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, बड़ा भरोसा जताया गया है। इस जिम्मेदारी को वे ईमानदारी और मेहनत के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी एक टीम के साथ काम करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदें अपेक्षाएं बहुत हैं। ऐसे में उन उम्मीदों, अपेक्षाओं पर खरा उतरने का और प्रदेश को खुशहाल, विकसित और समृद्ध बनाने का काम सरकार का होगा। विष्णुदेव साय मंत्रीमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव आज प्रवास में बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सामाजिक परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान मीडिया से चर्चा में डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा सीएम का विशेषाधिकार है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur