बिलासपुर-रायपुर,28 दिसम्बर २०२३ (ए)। डॉक्टर की हैंडराइटिंग कितना बड़ा अनर्थ कर सकती है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। जहां डॉक्टर्स की गलत हैंडराइटिंग के कारण एक महिला का गर्भपात हो गया। इसके बाद कलेकटर ने डॉक्टर को अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में दवाईयां लिखने का आदेश जारी किया है।
रेडक्रास मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने गर्भवती को बेबी ग्रोथ के बजाए गर्भपात की दवाई दे दी थी, जिसे खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसका गर्भपात हो गया। महिला और उसके पति ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। इस मामले की जांच कराई गई, तब पता चला कि रेडक्रॉस के कर्मचारी ने गलत दवाई दी थी।
जांच में यह भी पता चला है कि डॉक्टर साफ सुथरी और स्पष्ट अक्षरों में दवाई का नाम नहीं लिखते, जिसके कारण कई बार मेडिकल स्टोर के कर्मचारी भी दवाइयों का नाम नहीं समझ पाते। वहीं, दवाई खरीदने वाले मरीज या उसके परिजन भी पर्ची से दवाई का मिलाने नहीं कर पाते। यही वजह है कि कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur