Breaking News

रायपुर@चक्रव्यूह में फ ंसकर मैं चुनाव हाराःटीएस सिंहदेव

Share


रायपुर, 28 दिसम्बर
2023 (ए)। विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद भी कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पराजय के लिए चक्रव्यूह रचने की बात कही है। श्री सिंहदेव ने यहां तक कहा है कि दिल्ली में हुइ कोर कमेटी की बैठक में भी उन्होंने इस बात को रखा था। सरगुजा में दूसरी परिस्थिति थी, पिछले चुनाव में सरगुजिया सरकार को लेकर लोगों में जो उत्साह था वह इस बार नहीं देखा गया. हराने के लिए चक्रव्यूह रचा जा रहा था. जानते हुए भी मैं अभिमन्यु नहीं बन सका. यह मेरी कमी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बघेल सरकार के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. इसमें डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं. उन्हें अंबिकापुर से हार का सामना करना पड़ा. अपनी परंपरागत सीट से हारने के बाद टीएस सिंहदेव लगातार मीडिया से बात कर रहे हैं। श्री सिंहदेव ने कहा कि सरकार की तरफ से जनजातीय वर्ग को सहयोग नहीं मिल पाया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply