गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को मिलेगा इनाम
रायपुर,23 दिसम्बर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ में वांटेड माओवादियों की तलाश में एनआईए जुट गई है। एनआईए ने 19 नक्सलियों की सूची जारी की है। ये सभी नक्सली देश का दूसरा सबसे बड़ा नक्सल हमला झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड आरोपी हैं. नक्सलियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है।एनआईए ने झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड 19 आरोपियों की सूची तलाश जारी की है। आरोपियों पर 7 लाख से 50,000 हजार रुपये तक का इनाम घोषित है। वांटेड नक्सली या आरोपी की सूचना देने वाले को भी इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी की गई है। बता दें कि 25 मई 2013 को नक्सलियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में कांग्रेसी नेताओं समेत 32 लोगों की जान गई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur