Breaking News

रायपुर,@एनआईए ने जारी की 19 नक्सलियों की सूची

Share


गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को मिलेगा इनाम
रायपुर,23 दिसम्बर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ में वांटेड माओवादियों की तलाश में एनआईए जुट गई है। एनआईए ने 19 नक्सलियों की सूची जारी की है। ये सभी नक्सली देश का दूसरा सबसे बड़ा नक्सल हमला झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड आरोपी हैं. नक्सलियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है।एनआईए ने झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड 19 आरोपियों की सूची तलाश जारी की है। आरोपियों पर 7 लाख से 50,000 हजार रुपये तक का इनाम घोषित है। वांटेड नक्सली या आरोपी की सूचना देने वाले को भी इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी की गई है। बता दें कि 25 मई 2013 को नक्सलियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में कांग्रेसी नेताओं समेत 32 लोगों की जान गई थी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply