रायपुर,23 दिसम्बर 2023(ए)। नगरवासियों को व्यवस्थित व निर्बाधित यातायात मुहैया कराने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार सचिन्द्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में गुरजीत सिंह, कर्ण कुमार उके एवं सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक यातायात की उपस्थिति में थाना प्रभारी यातायात पचपेड़ीनाका, टाटीबंध, भाठागांव बस स्टैंड एवं भनपुरी द्वारा नगर पालिक निगम टीम द्वारा संयुक्त रूप से रिंग रोड 1 में संतोषी नगर, भाठागांव ब्रिज के सर्विस रोड में बिजली खंभो की आड़ में खड़े किये गये।वाहनों की अवैध पार्किंग, गैरेज के तरह उपयोग कर खराब वाहनों को खड़े करने तथा दुकान के सामने ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। नगर निगम की टीम द्वारा सर्विस रोड के किनारे रखे गये खराब 18 छोटी बड़ी गाडियों सहित 01 ट्रक की बॉडी को क्रेन से उठवाकर एवं 10 ठेला को जब्ती बनाया गया। हाइवे में सर्विस रोड के किनारे अवैध पार्किंग कर खड़े 14 वाहनों पर नोपार्किंग में कार्यवाही की गयी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur