रद्द होगी ये नियुक्तियां
रायपुर,23 दिसम्बर 2023 (ए)। साप्रवि ने कल नौ नए नौ मंत्रियों के शपथ के बाद उनके निजी स्थापना में अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। इनमें बृजमोहन अग्रवाल को स्टाफ ऑफिसर टीआर साहू, दयालदास बघेल को मोहर साय कुजूर, श्याम बिहारी जायसवाल को रोशन यदू, ओपी चौधरी धनेश्वर सिंह, लखनलाल देवांगन को कमलनारायण साहू, लक्ष्मी राजवाड़े को टंकेश्वर पैकरा, रामविचार नेताम को अजीत मिरे, केदार कश्यप दिनेश श्रीवास, टंकराम वर्मा को शिव प्रजापति के रूप में निज सचिव और सहायक मिले।
बताया गया है कि इनमें से कई मंत्री तो इन लोगों को जानते तक नहीं। हुआ यह कि एक वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने लिए अपने पुराने स्टाफ आफिसर टी आर साहू की पोस्टिंग के लिए जीएडी सचिव को निर्देशित किया था। यह निर्देश सेक्शन पहुंचा तो संबंधित अवर सचिव, एसओ ने उसी आदेश में अन्य मंत्रियों के लिए भी पोस्टिंग कर दी। इनमें से दो,तीन तो पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री और संसदीय सचिव के पास काम कर चुके थे। जैसे एसओ कमल साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और मोहर साय कुजूर संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे के पास कार्यरत रहे हैं। पिछले कार्यकाल में ये निज सचिव और विशेष सहायक चर्चित रहे हैं। ।और भाजपा के नए मंत्री तो इन्हें जानते भी नहीं। समझा जा रहा है कि अगले सप्ताह इन सभी की छुट्टी कर दी जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur