कोरबा,23 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में कबाड़ का अवैध कारोबार एक बार फिर से शुरू हो गया है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह कार्य जमकर किया जा रहा है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पहंदा में संचालित हो रहे एक कबाड़ दुकान में रेलवे पुलिस ने छापा मारा। इस कार्यवाही में पुलिस के हाथ चोरी का काफी माल बरामद हुआ। चोरी के समान में रेलवे लाईन के नट बोल्ट पाए गए। बिजली टॉवर के एंगल सहित चैनल भी बरामदगी की गई है। पूछताछ के दौरान बताया गया की फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले छोटे-मोटे कबाड़ी अपने माल में चोरी का माल मिलाकर बेच देते हैं। ग्राम पहंदा में संचालित हो रहा कबाड़ दुकान किसी प्रेमलाल चौकसे का है, जिसके द्वारा बिना लाईसेंस लिये ही कबाड़ दुकान का संचालन किया जा रहा है। कबाड़ दुकान से जिस तरह से रेलवे का सामान बरामद हुआ है उससे एक बात तो साफ है,कि यहां चोरी का माल खपाया जा रहा था। इस दिशा में पुलिस को अवैध कबाड़ पर लगाम कसने की जरूरत है ताकि अवैध कार्य पर रोक लगाया जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur