कोरिया/पटना 23 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद स्कूल पटना में वार्षिक खेलकूद दिवस धूमधाम से मनाया गया।संस्थान के प्राचार्य डी के सिंह ने विद्यार्थियों को खेल दिवस की महत्ता बताकर खेल दिवस की शुरूआत की।उन्होंने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं।इस दौरान विद्यार्थियों में वन लैग दौड़, जंप दौड़, जलेबी दौड़ , 50 मीटर दौड़, कबड्डी आदि के मुकाबले करवाए गए। साथ ही स्कूल के निदेशक रमेश सोनी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सुनील जायसवाल ने छात्रों को बताया कि खेलकूद शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। मेडल मिलना या न मिलना महत्व नहीं रखता, बल्कि हम खेलते वक्त विभिन्न प्रकार के अनुभवों से गुजरते हैं , जो हमें जीवन पर्यन्त काम आता है।इस मौके पर सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बधाई देकर और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें की पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश के कई शासकीय स्कूलों को उत्कृष्ट बनाकर उन्हें उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम एवम हिंदी माध्यम स्कूलों का स्वरूप प्रदान किया था और जिन स्कूलों को यह दर्जा मिला है वह आज बड़े ही अच्छे तरीके से संचालित हो रहे हैं और इन स्कूलों में दर्ज संख्या भी काफी बढ़ी है। पहले जहां शासकीय स्कूलों से पालकों का मोह भंग हो रहा था आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा मिलते ही स्कूलों का कायाकल्प भी हुआ था और स्कूल की तरफ पालकों का रुझान सकारात्मक हुआ था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur