रायपुर,20 दिसम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में टमाटर (जवउंजव)के फसलों के बाजार में पहुंचने के बाद इसके दाम में भारी गिरावट आई है। एक महीने पहले इसके भाव थोक में 25-28 रुपए तो चिल्हर में 50-60 रुपए किलो थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह से लोकल फसलों की आवक बढ़ते ही थोक मंडियों से चिल्हर बाजार (ूीवसमेंसम उंतामजे.)में टमाटर के भाव में भारी गिरावट आई है।
थोक में 4-5 रुपए तो चिल्हर में 10-15 रुपए किलो की दर से टमाटर बिक रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में टमाटर के भाव में और गिरावट आने की संभावना बहुत कम है, जिससे किसानों को टमाटर फेंकने की नौबत आने की आशंका भी कम नजर आ रही है। गत वर्षों में देखा गया था कि बंपर उत्पादन होने से टमाटर के भाव में इस कदर गिरावट आई थी कि किसानों का उत्पादन का खर्च निकलना तो दूर, तोड़ाई और खेत से मंडी तक ले जाने भाड़ा का खर्च तक निकल नहीं पाया था, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रतिदिन 20-25 गाडि़यां पहुंच रही मंडियों में प्रदेश में टमाटर की अच्छी फसल होने के कारण मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ी है। रायपुर की थोक मंडी में प्रतिदिन टमाटर की 20-25 गाडि़यां पहुंच रही है। इसके कारण थोक व्यवसायियों ने अब दूसरे राज्यों से टमाटर मंगाना बंद कर दिया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur