सरकार ने हाई कोर्ट को दिया जवाब
बिलासपुर,20 दिसम्बर 2023 (ए)। हाई कोर्ट में सिम्स अस्पताल की व्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से बताया गया कि यहां की व्यवस्था में अब काफी सुधार हो चुका है। साथ ही यह भी बताया गया है कि चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन सिम्स में चल रहे सुधार कार्यों पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं। हाईकोर्ट ने स्वयं लिया है संज्ञान गौरतलब है कि सिम्स में मरीजों को होने वाली परेशानी, व्याप्त गंदगी और घंटों इंतजार के बाद भी इलाज नहीं होने की शिकायतों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए ली थी। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन सिम्स में चल रहे सुधार कार्यों पर स्वयं निगरानी रख रहे हैं। बिल्डिंग में साफ सफाई की स्थिति, डॉक्टरों की और स्टाफ की उपलब्धता और मशीनों का रखरखाव पहले से बेहतर हुआ है। यह सब कार्य हाई कोर्ट के निर्देश पर नियुक्त ओएसडी की देख-रेख में हो रहा है। सुधार निरंतर जारी है। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है, जो 17 जनवरी को होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur