अध्यक्ष दादूलाल मनहर ,महासचिव अरविंद पांडे निर्वाचित किए गए
कोरबा,20 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में छाीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ कोरबा जिला इकाई के द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 23 को बैठक रखी गई थी द्य बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए नए कार्यकारिणी सदस्यों का किया गया चयन । छाीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राज गोस्वामी के दिशा निर्देश अनुसार कोरबा जिले में जिला इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस दौरान प्रदेश सचिव अदुल असलम के मौजूदगी में जिला इकाई के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया । जिसके अंतर्गत श्री दादू लाल मनहर को अध्यक्ष एवं महासचिव के पद पर श्री अरविंद पांडेय को सर्वसम्मति से चुना गया । वही उपाध्यक्ष पद पर श्री रवि शिवहरे एवं श्री अविनाश प्रसाद,कोषाध्यक्ष पद पर श्री संतोष सोनी, सचिव पद पर श्री बालकृष्ण,श्री जितेंद्र हटेल,श्री संतोष सारथी को सर्वसम्मति चुना गया । बैठक में आगामी वर्ष 2024-25 में किए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही वर्ष 2023 के कार्यों की समीक्षा की गई । प्रदेश सचिव श्री अदुल असलम ने छाीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के जिले से चयनित सभी नव पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए संघ में अधिक से अधिक पत्रकारों को सदस्यता देने की बात कही,साथ ही संघ में जुड़े सदस्यों के हित में क्या क्या कार्य किया जाए उस पर भी उन्होंने नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के साथ चर्चा की । बैठक के अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री राज गोस्वामी ने दूरभाष के जरिए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur