कोरिया,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में बीते 9 माह के लंबित वेतन की मांग करने पर उन्हें खड़ा कर बेइज्जत करने वाले संविदा कर्मी के खिलाफ अब छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है, बैकुंठपुर में प्रांतीय कोषाध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक कर सीएमएचओ को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। मामले को किसी भी तरह शांत करने अब पीडितों के माता पिता पर दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार में जारी मनमानी भाजपा सरकार में भी जारी है।
शुक्रवार को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ जिले भर के संघ के पदाधिकारी और कर्मचारियों की बैठक हुई। जिसमें संविदा कर्मचारी के द्वारा महिला सीएचओ के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के कारण एक महिला सीएचओ बेहोश हो गई थी जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया जो अभी भी भर्ती है। इन्हे विगत 9 माह से कार्य आधारित वेतन भी भुगतान न कर प्रताडि़त किया जा रहा है । वेतन की मांग करने पर मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना तो दिया ही जा रहा था वहीं सरेआम बेइज्जत भी किया गया । जिला चिकित्सालय में हुई बैठक में पीडि़तों के साथ जिला अध्यक्ष एसएस जायसवाल जिला श्री गौतम के साथ प्रांतीय पदाधिकारी सीएचओ प्रकोष्ठ सोहन कुंभकार, जिला संयोजक अविनाश तिग्गा के साथ संघ जिला कार्यकारणी के सदस्यों की उपस्थिति रहे, सभी ने सीएमएचओ कार्यालय पहुंच कर सीएमएचओ से दोषी संविदा कर्मी को प्रभार से पृथक करने, नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने की लिखित मांग की गई, फिलहाल सभी पीडि़त महिला सीएचओ द्वारा महिला कर्मी उत्पीड़न समिति में शिकायत दर्ज करने को कहा गया, पीडि़तों द्वारा दिनांक 19 दिसंबर को समिति के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया जाएगा। संघ द्वारा मिशन संचालक, कलेक्टर कोरिया एवं सीएमएचओ को भी प्रमाणित दस्तावेजों के साथ संविदा कर्मी के विरुद्ध शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
एक दिन का वेतन काटने का नोटिस
सीएमएचओ कोरिया ने सीएचओ की बात सुने बिना उनके द्वारा 9 महिने का बकाया मांगे जाने के लिए बैकुंठपुर स्थित कार्यालय आने पर नोटिस जारी किया गया है, नोटिस में उन्हें बिना उच्च अधिकारी के अनुमति के सीएमएचओ कार्यालय में घूमते पाए जाने की बात लिखी गई है, उन्होनें बीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर सभी महिला सीएचओ को घूमते देखे जाना बताया है, जबकि ,खुद सामने ना आकर संविदा कर्मी से उनपर दबाव डाला जा रहा था और तो और इस नोटिस दिए जाने को लेकर जिला प्रशासन बेहद खुश है। महिलाओं के साथ हुए र्दुव्यवहार पर जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया है, जबकि सभी महिला सीएचओ ने उनके साथ इुई घटना के तुरंत बाद लिखित शिकायत की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur