कोरबा,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवजात शिशु को कचरा संग्रहण स्थल पर किसी के द्वारा छोर जाने की बात आई सामने । घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां शहर के कचरा संग्रहण के पास जिंदा नवजात शिशु के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा के सुबह सड़क किनारे कचरा संग्रहण स्थल पर एक नवजात की रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई दी जिस पर राहगीरों के द्वारा जब स्थल का निरीक्षण किया गया तो वहां एक नवजात शिशु पर लोगों की नजर पड़ी । जिस पर राहगीरों ने तत्काल बच्चे को वहां से उठा कर मातृछाया के पालना घर के झूले में छोड़ा।तत्पश्चात मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ साथ बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई । पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि नवजात के वारिश की खोज की जा रही है, जिसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं । जिससे इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur