कोरबा,18 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। एस.ई.सी.एल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा की गयी पहल नचिकेता के अंतर्गत एस.ई.सी.एल. कोरबा क्षेत्र में एस.आर.सी. क्लब-कोरबा क्षेत्र में ‘लीडरशीप एवं टीम डायनामिक्स’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया गया द्य उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि हिमांशु डोंगरे (आई.एफ.एस., कोरबा वन मंडल) द्वारा वन्यजीव सरंक्षण पर रोचक जानकारी प्रदान की साथ ही बताया कि पृथ्वी को सभी के लिए बेहतर रहने के लायक कैसे बनाया जाए। कार्यशाला में शैख़ ज़ाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (खनन), एस.ई.सी.एल. मुख्यालय) द्वारा लीडरशिप एवं टीम डायमिक्स विषय पर उपस्थितों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर टीम बिल्डिंग पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमे कोरबा क्षेत्र के अधिकारीयों व कर्मचारीयों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया द्य इस कार्यशाला का सफ़ल संपादन कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक महोदय, दीपक पंड्या के मार्गदर्शन में पर्यावरण व वन विभाग, क्षेत्रीय मुख्यालय, कोरबा क्षेत्र द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह, मैनेजर ( कार्मिक), कोरबा क्षेत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी वन एवं पर्यावरण स्वप्निल सुमन द्वारा दिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur