खुद ही न्याय करने की इतनी इच्छा है तो वर्दी उतार कर काला कोट पहनो और कोर्ट आ जाओ,मैं स्वागत करूंगा
न्यायधानी में न्याय के लिए भटक रहे मृतक के परिजनों को मिली राहत
बिलासपुर,16 दिसम्बर 2023 (ए)। न्यायधानी में आत्महत्या के एक मामले में मृतक के परिजनों को न्याय के लिए भटकना पड़ा। आखिरकार जब परिजन हाईकोर्ट पहुंचे तब वहां सुनवाई के दौरान जज ने सीएसपी को जमकर फटकार लगाई। जज को यहां तक कहना पड़ा कि जब सारा काम पुलिस कर रही है तो फिर इस देश में जजों की जरूरत ही नहीं है।
प्रताड़ना के चलते
आत्महत्या का मामला
यह मामला 11 जनवरी 2022 का है, जब बिलासपुर में सिद्धांत नागवंशी नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी।मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जमीन कारोबारी और कांग्रेस नेता अकबर खान की प्रताड़ना की वजह से उसने जान दी है। इससे संबंधित जमीन के सौदे में दीपेश चौकसे और मीनाक्षी बंजारे का नाम भी सामने आया था। सिविल लाइन पुलिस ने परिजनों के बयान के बावजूद अकबर खान के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया।
सुनवाई के दौरान
सफाई देते रहे सीएसपी
इस मामले में पुलिस द्वारा की गई पुलिस की जांच के खिलाफ पीçड़तों ने हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान उपस्थित सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल ने बार-बार सफाई देने की कोशिश की कि जांच में अकबर खान की संलिप्तता दिखाई नहीं दे रही है। वहीं जब जज ने केस डायरी मंगाई और उसका अवलोकन किया। तब उन्हें मीनाक्षी बंजारे के पुराने केस भी याद आ गए। उन्होंने सीएसपी को फटकार लगाई और कहा कि सारा काम पुलिस कर रही है तो फिर इस देश में जजों की जरूरत ही नहीं है।
जज ने पुलिस
अधिकारी को दी नसीहत
जज ने मौके पर ही सीएसपी पटेल को नसीहत दी कि ‘अपनी वर्दी की थोड़ी इज्जत करिये। खुद ही न्याय करने की इतनी इच्छा है तो वर्दी उतार कर काला कोट पहनो और कोर्ट आ जाओ, मैं स्वागत करूंगा। जज ने कहा कि ऐसा क्या हो जाता है कि “बड़े लोगों के ऊपर कार्रवाई करने से पुलिस चूक जाती है। कोई आदेश लिख दिया तो परेशानी में पड़ जाओगे। एफआईआर दर्ज करिये, जो जांच में आएगा उसके अनुसार आगे कार्रवाई होगी।
जज की फटकार के बाद सीएसपी ने उनके निर्देश का पालन करने की हामी भरी और तुरंत एुफ आईआर दर्ज करने की बात कोर्ट में कही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur