Breaking News

रायपुर@महादेव ऐप्प मामले में तीनों आरोपियों की बढ़ी रिमांड

Share


रायपुर,15 दिसम्बर 2023 (ए)।
महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप्प के आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है. महादेव ऐप्प घोटाले मामले के आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर तीनो आरोपियों की गैर मौजूदगी में ये कार्रवाई हुई है। जेल में बंद तीनो आरोपियों निलंबित पुलिस चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास की न्यायिक रिमांड बढ़ाई है.जानकारी के मुताबिक इन तीनों की रिमांड 20 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।. विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में मामले में सुनवाई हुई है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply