मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने का है इरादा
रायपुर,14 दिसम्बर 2023 (ए)। विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट से वंचित कांग्रेस के पूर्व विधायकों के मिलकर संयुक्त रणनीति बनाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इन पूर्व विधायकों की विनय जयसवाल के बैठक हुई है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट से वंचित किए गए पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे। मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे। इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, अनिता शर्मा, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है।
इन विधायकों का
कटा था टिकट
प्रतापपुर-डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, बिलाईगढ़-चंद्रदेव राय, मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल, रामानुजगंज- बृहस्पत सिंह, सामरी-चिंता मणि महराज, लैलूंगा-चक्रधर सिंह सिदार, पाली तानाखार- मोहित राम केरकेट्टा, जगदलपुर- रेख चंद्र जैन, धरसींवा-अनिता योगेंद्र शर्मा, रायपुर ग्रामीण- सत्य नारायण शर्मा, कसडोल- शकुंतला साहू, महासमुंद- विनोद चंद्राकर, सरायपाली-किस्मत लाल नंद, सिहावा-लक्ष्मी ध्रुव,नवागढ़-गुरु दयाल बंजारे,पंडरिया- ममता चंद्राकर,खुज्जी- चन्नी साहू, डोंगरगढ़-भुवनेश्वर बघेल, अंतागढ़- अनूप नाग, चित्रकोट-राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा- देवती कर्मा, कांकेर शिशुपाल सोरी।
कांग्रेस के सर्वे एजेंसी पर पुलिस करेगी कार्रवाई
कांग्रेस के 15 पूर्व विधायकों ने आज पार्टी से अलग बैठक की और हार की वजहों पर चर्चा की। ये सभी वही पूर्व विधायक है जो लगातार पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ हमलावर है और हार का ठीकरा उनपर फोड़ रहे है। इस बैठक में डॉ. विनय जायसवाल के अलावा पूर्व एमएलए बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, चंद्रदेव राय, लक्ष्मी ध्रुव, भुनेश्वर बघेल, मोतीलाल देवांगन, गुरुदयाल बंजारे, प्रमोद शर्मा के साथ अन्य पूर्व विधायक शामिल थे। ये सभी वे विधायक हैं जिनका इस चुनाव में कांग्रेस ने टिकट काट दिया था।वही इस बैठक के बाद कांग्रेस के इन पूर्व विधायकों ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बताया है कि वह कांग्रेस की उस सर्वे एजेंसी के खिलाफ एफआईआर कराएँगे जिनके सर्वे के आधार पर उनकी टिकट काटी गई थी। हालाँकि इसके लिए वक़्त तय नहीं किया गया है। एफआईआर वही विधायक कराएँगे जिनके टिकटें काट दी गई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur