Breaking News

सक्ति@जलालपुर ईंट भट्ठी में खर्री गांव के बच्चे,महिला समेत 16 मजदूर बंधक

Share


सक्ति,10 दिसम्बर २०२३(ए)।
सक्ती जिले के मजदूरों को पंजाब ईंट भट्ठी में बंधक बनाकर रखा गया है। मजदूरों ने वीडियो जारी कर छुड़ाने की गुहार लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर जिले के जलालपुर ईंट भट्ठी में खर्री गांव के बच्चे, महिला समेत 16 मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया है। सारे मजदूर बस्ती बाराद्वार के लेबर दलाल के माध्यम से ले गए थे।
सक्ती जिले से एक मामला सामने आ रहा है जहां जिले के मजदूरों को पंजाब में बंधक बनाया गया है। मजदूरों को खाने पीने में भी परेशानी हो रही है। बताया गया कि इन मजदूरों को ले जाने वाले दलाल भी भाग गया है। जिसके बाद इन मजदूरों ने वीडियो जारी कर छुड़ाने के गुहार लगा रहे हैं।जिनके लिए दलाल ने भट्ठी मालिक से लाखों रुपये लिया था और अब दलाल वहां से भाग गया है, जिसके एवज में मजदूरों को बंधक बना लिया गया है। मजदूरों को मारने पीटने की धमकी दी जा रही है। वहीं खाने पीने में भी परेशानी हो रही है। मामले में देखना होगा कि इन मजदूरों की मदद के लिए प्रशासाक के द्वारा क्या किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply