कोरबा,09 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर सौरभ के निर्देश पर व सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप के मार्गदर्शन में डाइट कोरबा में दिव्यांग बच्चों के मेंटरो व पालकों का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में बताया गया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का 21 प्रकार की दिव्यांगता पर पहचान व चिन्हांकन कैसे करना है। चिन्हांकन के पश्चात बच्चों का कक्षा प्रबंधन और आवश्यक जानकारी कैसे प्रदान की जानी है। दिव्यांगजनों को मिलने वाली शासन की सुविधा व रियायत का लाभ उन तक कैसे पहुँचाया जाए, इस संबंध में शिविर का आयोजन किया जाएगा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रशिक्षण में डाइट के प्राचार्य, डीएमसी मनोज पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur