रायपुर,08 दिसंबर 2023 (ए)। राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली हार की समीक्षा के के साथ ही संभवतः इन तीनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिए जाएंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते आलाकमान बड़े बदलाव कर सकती है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदला जाएगा। हार की समीक्षा के दौरान अब देश में होने वाले लोकसभा के लिए कांग्रेस जोरदार तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि तीनों राज्यों में मिली करारी हार का कारण अब तक कांग्रेस समझ नहीं पा रही है। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां भूपेश सरकार के कामकाज बेहतर थे, बावजूद इसके छत्तीसगढ़ में मिली हार का स्पष्ट कारण अब तक कांग्रेस ढूंढ नहीं पाई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur