कोरबा,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कटघोरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक ने क्षेत्र के जनता से किए गए घोषणाओं को क्रियान्वित करते हुए क्षेत्र के हरदीबाजार-दीपका सड़क मार्ग को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम । दीपका हरदीबाजार मार्ग की हालत विगत कई वर्षों से बाद से बदतर हालत में थी इन मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे होने के साथ यह मार्ग हमेशा बड़े वाहनों से जाम रहा करता है जिसे लेकर विधायक कटघोरा ने चुनाव पूर्व क्षेत्र के जनता को आश्वासन दिया था के उनके विधायक बनते ही इस मार्ग को सुधारा जायेगा । इसी विषय को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने दीपका महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना से मुलाकात की। महाप्रबंधक कार्यालय में उन्होंने बैठक में चर्चा के दौरान उन्होंने दो टूक प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह स्वयं सड़क पर खाट बिछाकर बैठ जाएंगे, जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रबंधन होगा। उन्होंने स्पष्ट शदों में कहा है कि जनता को होने वाली परेशानी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि हरदीबाजार से दीपका सड़क मार्ग निर्माण कार्य का 17 करोड़ का टेंडर हो चुका है।जिसका प्राइस बीट खुलना बाकी है। खुलते ही एक माह के भीतर ऑर्डर ठेकेदार को जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले लंबे समय से हरदीबाजार-दीपका सड़क मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। आए दिन यहां पर ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है और दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे निजात पाने के लिए क्षेत्रवासियों की लंबे समय से इस सड़क के सुधार को लेकर मांग बनी हुई थी । अब देखना होगा क्या नवनिर्वाचित विधायक के कड़े तेवर को देखते हुए एसईसीएल प्रबंधन जल्द से जल्द कार्य को आरंभ करती है या फिर पिछली सरकार में रहने वाले विधायक के साथ जैसे टालमटोल की स्थिति बताते हुए पांच साल गुजार दिए वैसे इस बार भी करेंगे ? जो भी हो यदि यह मार्ग बन जाए तो यहां के क्षेत्रवासियों को इस बड़ी समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur