- अन्य जिले एवं अन्य विकासखंडो में नियमित मिल रहा वेतन
- दूरदराज के ऐसे शिक्षक जो बाहर रह कर दे रहे हैं सेवा, बढ़ी उनकी आर्थिक परेशानी
-रवि सिंह-
कोरिया,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। विगत कुछ माह पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए शिक्षकों की भर्ती की गई थी। व्यापम के परीक्षा के माध्यम से इन शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। प्रदेश भर के युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। क्योंकि यह नियुक्ति केवल सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए थी, तो प्रदेश के अधिकांश युवा जिन्हें यह नौकरी मिली, उन्हें घर से बाहर रहकर नौकरी करनी पड़ रही है। बस्तर और सरगुजा संभाग के अधिकांश विकासखंड में नवनियुक्त शिक्षको को वेतन मिलना प्रारंभ हो चुका है। वहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड में विगत तीन माह से नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन का इंतजार है। डीडीओ कार्यालय से पता करने पर वेतन और भत्तो के बारे में उन्हें उचित जानकारी नहीं मिल पा रही। इस कारण नए नियुक्त शिक्षक आर्थिक परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। कुछ नव नियुक्त शिक्षकों ने घटती घटना को बताया कि उन्हें घर से सैकड़ो किलोमीटर दूर रहकर किराए के कमरों में परिवार सहित जीवन यापन करना पड़ रहा है। इस दशा में क्षेत्र नया होने के कारण उन्हें उधार भी नहीं मिल रहा, जिससे कई सारी परेशानियां सामने आ रही हैं। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से सटे अन्य विकासखंड की बात की जाए या अन्य जिलों की बात की जाए तो नव नियुक्त शिक्षकों को विगत माह से ही वेतन प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है। क्योंकि अब सारी व्यवस्था ऑनलाइन होती है, अतः बैकुंठपुर विकासखंड में अभी तक नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन जारी न होना समझ से परे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur