-राजा मुखर्जी-
कोरबा,05 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का दिन ब दिन अंबार सा लगता जा रहा है । कोई भी गली मोहल्ला में छोटे छोटे क्लिनिक खोलकर ये अपने दुकानदारी चमका रहे है न तो इनके पास कोई वैधानिक डिग्री है और न ही किसी प्रकार का वैधानिक पंजीयन । ऐसे जिले में बढ़ते जा रहे डॉक्टरों के बढ़ते तादाद पर अंकुश लगाने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाने के साथ ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई करेगा जो अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे हैं। प्रदेश और जिले में पंजीकरण के आधार पर ही वे अपना काम कर सकते हैं अन्य स्थिति में उनके विरुद्ध होगी कार्यवाही । ऐसे डॉक्टरों के लगातार शिकायत आने से अब जिला स्वास्थ्य एवं प्रशासन कार्यवाही करने का मन बना रही है ,जिससे जनस्वास्थ्य के खतरे को रोका जा सके। कोरबा जिले के सीएमएचओ ने बताया कि हाल में ही इस तरह की एक सूचना प्राप्त हुई है जिस पर हमने संज्ञान लिया है। प्रशासन के अधिकारी और बीएमओ के साथ मिलकर जल्द ही अवैध ठिकानों के बारे में जानकारी ली जाएगी । उन्होंने बताया के जिले में डॉक्टरों के साथ साथ समस्त पैथोलॉजिस्ट को भी आवश्यक दस्तावेज जैसे संबंधित विषय पर डिग्री सर्टिफिकेट के साथ प्रदेश और जिले में अपना पंजीकरण कराना जरूरी है इसके बाद ही वह अधिकृत रूप से नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत चिकित्सा व्यवसाय एवं पैथोलॉजी लैब चला सकता है । इससे पूर्व जिले में कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई लेकिन वर्तमान में ऐसे बगैर वैधानिक दस्तावेज न होने वाले क्लीनिकों की जांच नहीं होने से एक बार फिर जिले में इनकी बढ़ोतरी होने लगी है ,जिला स्वास्थ्य विभाग को चाहिए इनकी जांच कर अवैध क्लीनिकों पर उचित कार्य वही करें ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur