रायपुर@आपराधिक मामलों में बीजेपी के 12 और कांग्रेस के 5 विधायक हैं

Share


रायपुर,05 दिसम्बर 2023 (ए)।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ए डी आर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने छत्तीसगढ़ 2023 विधानसभा चुनाव में सभी 90 विजेता उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। जिसमें विधायकों की पृष्ठभूमि का विश्लेषण किया गया है।


2023 में विश्लेषण किए गए 90 विजेता उम्मीदवारों में से 17 (19प्रतिशत) विजेता उम्मीदवार थे ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान विश्लेषण किए गए 90 विधायकों में से 24 (27 प्रतिशत) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे।


6 (7प्रतिशत) विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 90 में से 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान विधायकों का विश्लेषण किया गया, 13 ( 14प्रतिशत) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।


54 विजयी उम्मीदवारों में से 12 (22 प्रतिशत) भाजपा के और 35 विजयी उम्मीदवारों में से 5 (14प्रतिशत) कांग्रेस के हैं। ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।


54 विजयी उम्मीदवारों में से 4 (7 प्रतिशत) भाजपा के और 35 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (6 प्रतिशत) कांग्रेस के हैं। ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply