हत्या कर की जा रही थी फिरौती की मांग
कोरबा,29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।दो माह पूर्व जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी कृष्णा विश्वकर्मा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.09.2023 के प्रातः लगभग 08:00 बजे मेरी लड़की संतोषी विश्वकर्मा सिलाई मशीन काम सीखने कोरबा जा रही हूं कहकर घर से निकली है, जो दिनांक 30.09.2023 तक वापस घर नहीं आने पर प्रार्थी द्वारा थाना बांगो में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । जिस पर थाना बांगो में गुम इंसान क्रमांक 32/2023 कायम कर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला एवं अति० पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम संतोषी विश्वकर्मा की पतासाजी किया जा रहा था । विवेचना के दौरान अपहृता संतोषी विश्वकर्मा के मोबाईल नंबर से प्रार्थी के घर की मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर बोला गया कि आपकी लड़की संतोषी को मैं किडनैप कर लिया हूं, मुझे 1500000 (पन्द्रह लाख) रूपये बताये हुये जगह पर लाकर दो तब मैं आपकी लड़की को छोड़ दूंगा कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे लड़की को किडनैप कर फिरौती रकम मांगने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर अपराध धारा 364(क), 365 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपियों का पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित कर अलग- अलग जगह पाली, पोडी, रतनपुर, सकरी बिलासपुर में दबिश दी गयी पर आरोपियों के द्वारा लगातार जगह बदल कर गिरफ्तारी के डर से लुक छिप रहे थे, जो अपने सकुनत से फरार थे । दिनांक 28-11-2023 को माननीय न्यायालय कटघोरा में अपने आप को आत्मसमर्पण किया जा रहा था जहां पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपीगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपहृता संतोषी विश्वकर्मा को आरोपी सोनू लाल साहू के द्वारा गला घोट कर मारकर थाना पाली केराझरिया जंगल में रखकर सोनू लाल साहू ने अपने अन्य चार साथियों संदीप भोई, विरेन्द्र भोई, सुरेन्द्र भोई, जीवा राव जाघय के साथ मिलकर जमीन में दफना देना जुर्म स्वीकार किया गया । पुलिस ने बताया के मुख्य आरोपी सोनू लाल साहू के साथ अपहृता संतोषी विश्वकर्मा की जान पहचान थी एवं दोनो के बीच संबंध होने के कारण संतोषी विश्वकर्मा लगातार सोनू लाल साहू पर सादी करने का दबाव देती थी । दिनांक 28 सितंबर को वह सोनू से मिलने पाली गई थी जिस पर सोनू ने उक्त दबाव के चलते यह घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने गिरफ्तार किया गए आरोपी गणों के कहे अनुसार घटना स्थल केराझरिया थाना पाली के जंगल में आरोपियो के निशानदेही पर उत्खनन कर उक्त स्थल से अपहृता के शव को किया गया बरामद । जहां अपहृता के परिजनों के द्वारा अपनी बेटी संतोषी विश्वकर्मा का होना पहचान किया गया।आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त गैती फावड़ा अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया है । उक्त प्रकरण मे शव उत्खनन के बाद धारा 302, 201,120बी, 376 भादवि जोडी जाकर विवेचना की जा रही है साथ ही उक्त आरोपियों 01) संदीप भोई पिता पंचराम भोई उम्र 21 वर्ष साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली 02) विरेन्द्र भोई पिता महेशराम भोई उम्र 19 साल साकिन सलिहाभांठा पोंडी थाना पाली 03) सुरेन्द्र भोई पिता महेशराम भोई उम्र 21 साल साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली 04) जीवा राव जाघय पिता कृष्णा राव जाघय उम्र 19 साल साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली 05) सोनू लाल साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 27 साल साकिन पोड़ी बनिहार मोहल्ला थाना पाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष नागर थाना प्रभारी बांगो, उनि महासिंह धुर्वे, सउनि सुकलाल सिदार, प्रआर विरेन्द्र कुमार, आरक्षक गजेन्द्र बिझवार, अनिल पोर्ते, पुरंजन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur