रायपुर,28 नवम्बर 2023 (ए)। विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने में अब महज 5 दिन का ही वक्त बचा है। ऐसे में दो प्रमुख सियासी दलों के लीडर तल्ख़ बयानी से बाज़ नहीं हैं। अपने-अपने पक्ष में बढ़-चढक़र बयानबाजी का सिलसिला अब सोशल मीडिया में एक दूसरे पर तंज कसने की नौबत तक पहुंच गया है। बीजेपी का तंज- कांग्रेसी हारने के बाद कब्जा कर सकते हैं।
पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों के बाद की परिस्थिति की अमेरिका के पिछले आम चुनाव के बाद बनी स्थिति से तुलना किये है। चंद्राकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेसी हारने के बाद महानदी भवन और सीएम हाउस पर कब्जा कर सकते हैंजैसा ट्रंप समर्थकों ने किया था।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी महानदी भवन और मुख्यमंत्री निवास पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर सकती है।
इसके साथ उन्होंने उदाहरण देते हुए लिखा है, जैसा कि चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका में किया था। साथ ही उन्होंने प्रशासन को संभावित वैसी परिस्थिति से निपटने के लिए गंभीरता से तैयारी करके रखने की सलाह दी है।
सुशील बोले अपनी हार देखकर दिमागी संतुलन बिगड़ड़ गया है
प्रदेश कांग्रेस संचार मीडिया के चेयरमेन प्रवक्ता सुशिल आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है। श्री शुक्ल ने उनके ट्वीट पर कमेंट किया है। कहा है कि कुरुद में तय हार देखकर आप मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कृपया आप किसी साइकेट्रिस्ट यानि कि मनोचिकित्सक को दिखायें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur