- लाखों खर्च कर एक खूबसूरत जगह देखरेख के अभाव में अपनी पहचान बदहाली में बना रहा।
- सोनहत वॉच टॉवर पिकनिक स्पॉट पर जगह-जगह शराब की बोतल व कांच के टूकड़े बिखरे, झूले व बैटरी की चोरी।
-रवि सिंह-
कोरिया 28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। वन विभाग कई बार वन की सुरक्षा को छोड़ निर्माण पर ज्यादा दिलचस्पी दिखाता है पर दिलचस्पी के दौरान भी कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जो लोगों के लिए उपयोगी होते हैं कुछ ऐसा ही सोनहत कटगोड़ी स्टेट हाईवे के किनारे बने वॉच टॉवर को वन विभाग ने पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया था लेकिन यहां जगह-जगह शराब की बोतल व कांच के टूकड़े बिखरे पड़े हैं। शराबखोरी के साथ यहां चार महीने के भीतर दो बार चोरी की घटना सामने आई है। बीते साेमवार को चोर यहां सोलर पैनल में लगे बैटरी, सोलर लाइट के प्लेट व झूले की जंजीर को चोरी कर ले गए। विभाग ने जिसे खूबसूरत नजर में तब्दील किया था वहीं अब देखते क्या भाव में बदहाली में तब्दील हो चला है।ज्ञात होगी वॉच टॉवर के आसपास बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और नॉलेज के लिए जंगल में पंजे से जानवरों के पहचान की जानकारी दी गई है। टॉवर की ऊंचाई से गेज डैम का सुंदर नजारा दिखाई देता है। दरअसल सोनहत कटगोड़ी पहाड़ पर करीब 400 फीट ऊंचाई पर वॉच टॉवर का निर्माण जंगल में आगजनी को रोकने के लिए किया गया था। बाद में यहां वन विभाग ने इस स्थल को बच्चों के मनोरंजन के साथ ही पिकनिक स्पॉट के लिए रूप में विकसित किया। साथ ही कैंटीन शुरू करवाया गया था लेकिन सुरक्षा में लापरवाही बरती जाने के कारण यह स्थल शराबखोरी व असमाजिक तत्वों का ढेरा बन गया। जगह-जगह शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल के साथ बोटल फूटे पड़े हैं। स्थिति यह है कि अब यहां पर शरीफ लोग जाने से भी कतराते हैं क्योंकि आज सामाजिक तथ्यों का जमावड़ा भी कभी-कभी यहां पर देखने को मिलता है वन समिति सीतापुर के द्वारा इस जगह की देखरेख की जा रही है पर रात में देखरेख व सुरक्षा के लिए यहां कोई नहीं रहता।
56 साल के बुजुर्ग को निगरानी की जिम्मेदारी
वन विभाग ने जंगल में होने वाले आगजनी व पार्क स्थल की देखरेख की जिम्मेदारी 56 साल के बुजुर्ग गार्ड के भरोसे छोड़ दी है। कटगोड़ी घाट के नीचे छरछा बस्ती से बुजुर्ग रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यहां निगरानी करते हैं इसके बाद स्थल शराबखोरी व नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है।
अगस्त महीने में भी हुई थी चोरी
स्थल की देखरेख करने वाले सुरक्षा कर्मी अमर सिंह ने कहा कि अगस्त महीने में भी यहां चोरी बैठने के लिए लगे चेयर व अन्य सामान की चोरी कर ले गए थे। बीते 20 नवंबर को भी यहां चोरी हुई। चोर सोलर पैनल में लगे बैटरी, सोलर लाइट के प्लेट, झूले की जंजीर चोरी कर ले गए। सुरक्षा कर्मी ने बताया कि असमाजिक तत्व रात के समय वॉच टॉवर के ऊपर आग तक लगा देते हैं।
मामले की जानकारी लेकर करेंगे कार्रवाई
थाना प्रभारी सोनहत नितिन तिवारी ने कहा कि वन विभाग की ओर से शिकायत दर्ज नहीं हुई है, मामले की जानकारी वन अधिकारियों से लेंगे। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur