कोरबा,28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव संपन्न होने के पश्चात अब सभी पार्टी प्रत्याशी,कार्यकर्ता एवं जनता 03 दिसंबर के इंतजार में है ,क्योंकि 03 दिसंबर चुनाव परिणाम घोषित होना है, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ता एवं लोगों में कौतूहल बढ़ते जा रहा है के आखिर किसके सर पर सजेगा प्रदेश की सरकार का सेहरा । वहीं जिले में भी लोगों के मन में चुनाव परिणाम को लेकर कौतूहल देखी जा रही है के कौन बनेगा अगला जन नेता । ऐसे कश्मकश की स्थिति में जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी के अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले और दिव्यांगजनों से कराए गए बैलेट पेपर से मतदान के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई है। जिसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष जिले के चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी से बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से स्ट्रांग रूम में संधारित करने और उसकी सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए ज्ञापन सौंपा है । वही भाजपा जिलाध्यक्ष ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ से शिकायतें मिल रही है कि जिस ट्रेजरी में चुनाव ड्यूटी किए अधिकारी/कर्मचारी और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सहित दिव्यांगजनों द्वारा डाले गए बैलेट पेपर मतपत्र पेटियों को रखे गए हैं वहां अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक हो रही है, जिसके चलते मतपत्रों में हेराफेरी होने की प्रबल संभावना है । इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित कुछ अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भी मतपत्रों में अनधिकृत हस्तक्षेप किया जा रहा है,जिसे रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को यह ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही सुरक्षा को भी बढ़ाया जाने के साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाने की बात दी गई ज्ञापन में कही गई है। बता दें कि 17 नवंबर को मतदान से पहले जिले में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बैलेट पेपर से मतदान कराने की व्यवस्था की थी। उन मतपत्रों को जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में रखा गया है। जिनकी गिनती 03 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान की जानी है। इसी बैलेट पेपर मतपत्र की रखरखाव को लेकर भाजपा नेता ने सवाल उठाते हुए ज्ञापन सौंपा हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur