बारिश से धान को बचाना बेहद जरूरी
हर वर्ष धान की सरकारी खरीदी के दौरान बारिश हो जाती है और कई केंद्रों में जरुरी इंतजाम नहीं होने के चलते धान भीगकर ख़राब हो जाता है
रायपुर,27 नवम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में हर वर्ष धान की सरकारी खरीदी के दौरान बारिश हो जाती है और कई केंद्रों में जरुरी इंतजाम नहीं होने के चलते धान भीगकर ख़राब हो जाता है। इससे होने वाले नुकसान को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के कलेक्टरों को खरीदी केंदों में धान का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में इस समय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, धान को बारिश से बचने के लिए उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए । धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा है कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। प्रदेश के उपार्जन केन्द्रों में 9 लाख टन से अधिक धान का स्टॉक वर्तमान में है।
सभी जिले यह सुनिश्चित करें कि धान के सुरक्षित रख रखाव की व्यवस्था समितियों, उपार्जन केन्द्रो में की जाए।
चीन में अज्ञात बीमारी से ग्रसित हो रहे बच्चे,
सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य अमले को
अलर्ट रहने कहा
कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई एडवायजरी के अनुरूप जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।
भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार उक्त श्वसन संबंधी रोग के भारत में फैलने के संभावना नहीं है, किंतु आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मानव संसाधन, बेड, जाँच सुविधा एवं इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रेक्टिस इन हेल्थ फैसिलिटी का सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur