Breaking News

कोरबा@करंट के चपेट में आने से हाथी की हुई मौत

Share


कोरबा 27 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के सरहदी इलाके में फिर एक हाथी की मौत हो गई। हाथी जंगल में विचरण करते समय करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि 11 केव्ही करंट प्रवाहित तार जमीन से कुछ ही ऊपर लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया था। यह पूरा मामला कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा सर्किल की है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से हाथियों का झुंड तनेरा जलके क्षेत्र में विचरण कर रहा था। इस झुंड से अलग एक हाथी दो पहाड़ी के बीच बने रास्ते से गुजरते समय करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए 11 केव्ही तार बिछाया गया है जो पोल के ऊंचाई से नीचे आ गया था जिसके चपेट में आने से हांथी की हूई मौत। बहरहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply