बैकुंठपुर,26 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। संविधान दिवस के अवसर पट जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में आज जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेन्द्र सिंह ने भारतीय संविधान की विशेषता एवं महत्व के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि संविधान के निर्माण की आवश्यकता तथा किस तरह भारतीय संविधान हमें हमारे अधिकार प्रदान करते हैं तथा हमारे उपर कर्तव्य भी अधिरोपित करता है। श्री वीरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर डॉ बाबा साहेब अंबेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद समेत उन सभी महापुरुषों को याद किए जिनके अथक प्रयास और अनुभव से हमें हमारा संविधान प्राप्त हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur